Corona Vaccine Dry Run in UP: 75 जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन, CM Yogi पहुंचे RML | वनइंडिया हिंदी

2021-01-05 243


Dry run of Corona virus vaccine has started in all 75 districts of Uttar Pradesh. The dry run started at 10 am. Which will last till 4 in the evening. Instructions have also been given to install CCTV cameras at all centers. So that this time during the first dry run, the deficiencies do not repeat. Nodal officers have been appointed from the health department as well as police and administration. Meanwhile, Chief Minister Yogi Adityanath visited the Ram Manohar Lohia Institute in the capital to inspect the ongoing dry run for the corona vaccine.

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है. ड्राई रन सुबह 10 बजे शुरू हुआ. जो कि शाम के 4 बजे तक चलेगा. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि इस बार पहले ड्राई रन के दौरान हुई कमियां रिपीट ना हों. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ पुलिस और प्रशासन से भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. इस दौरान राजधानी स्‍थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे ड्राई रन का औचक निरीक्षण मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करने पहुंचे


#CoronaVaccineDryRun #CMYogi #oneindiahindi

Videos similaires